college life
बड़ा ही यादगार ये छोटा सा सफ़र है,
न निकले इसकी यादों से ऐसा ये भवर है,
है कुछ चंद साल इसके ये हमे भी खबर है,
फिर भी जिंदगी की ये सबसे हसीन लहर है।
कितना कुछ खोया पर मिला कुछ खास है,
रिश्तों से दूर है पर दिल के सब पास है,
मिल गए सब अपने हो रहा ये भास है,
चले साथ ज़िंदगीभर बस यही अरदास है।
इन हसीन वादियों में शिकवे कुछ गीले है,
कुछ सोचा है खुदा ने तभी हम मिले है,
पा कर ये परिवार आज दिल खिले हैं,
ये कॉलेज लाईफ के लाजवाब सिलसिले है।
Comments
Post a Comment